नव-नियुक्त संसदीय सचिव विकास ने कहा, भूपेश के नेतृत्व में बन रहा है सपनों का छत्तीसगढ़

रायपुर। नव-नियुक्त संसदीय सचिव और रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने संसदीय सचिव बनने के बाद अपनी पहली पत्रकारवार्ता ली। श्री उपाध्याय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में अब जाकर पुरखों के सपनों का छत्तीसगढ़ बना है। सरकार गांव, गरीब व किसान के लिए कार्य कर रही है। आज चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में भी सरकार बेहतर कार्य कर रही है। कोरोना संक्रमण के मामले में हमारी सरकार ने हरसंभव प्रयास किया है। लॉकडाउन के समय प्रवासी मजदूरों की सहायता की गई। विकास उपाध्याय ने कहा कि कोरोना के मामले में छत्तीसगढ़ जागरूक है। कोरोना के मामले जिस प्रकार बढ़ रहे हैं, हमें लोगों में और जागरूकता लानी होगी। श्री उपाध्याय ने कहा कि जो विभाग मुझे मिला है, उससे संबंधित कामों को जनता तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।
उन्होंने राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग की है। श्री उपाध्याय ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आगे बढ़े। इस समय राहुल गांधी केंद्र सरकार को लगातार आईना दिखा रहे हैं। कोरोना के लेकर उन्होंने सरकार को पहले ही आगाह कर दिया था। सामने आकर वो सरकार से लड़ रहे हैं, ऐसे में उन्हें एक बार फिर अध्यक्ष पद की कमान सौंपी जानी चाहिए।

Leave a Reply