संकुल समन्वयक ललित बिजौरा ने किया मगरघटा व परसदा स्कूल का अवलोकन,  बच्चों में भाषाई एवम गणितीय कौशल विकास पर विशेष ध्यान देने किया प्रेरित

पाटन। संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा के संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा के अधीनस्थ शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा , शासकीय प्राथमिक शाला परसदा एवम शासकीय उच्च प्राथमिक शाला परसदा का अवलोकन किया । उन्होंने शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा में कक्षा सातवीं के बच्चों को गणित विषय में प्राकृत संख्याएं , पूर्ण संख्याएं , परवर्ती , पूर्ववर्ती , के बारे में गतिविधि एवम उदाहरणों के माध्यम से समझाया । पश्चात शासकीय प्राथमिक शाला परसदा में कक्षा दूसरी एवम तीसरी के बच्चों को हावभाव के साथ कविता सुनाया एवम बच्चों को भी अवसर देते हुए कविता सुनाने प्रेरित किया , बच्चों ने भी कविता सुनाए । संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने बच्चों में भाषाई एवम गणितीय कौशल विकास हेतु विशेष ध्यान देने शिक्षकों को प्रेरित किया । प्रत्येक बच्चे समझ के साथ पढ़ना सीखे तथा गणितीय संक्रिया जोड़ , घटाना , गुणा , भाग , व्यवहारिक गणित , पहाड़ा पर समझ स्थापित अच्छे करे इसके लिए नियमित अभ्यास हेतु जोर दिया गया । साथ ही पठन संस्कृति को बढ़ावा देते हुए घर में रहकर सबेरे दो घण्टे एवम शाम को दो घण्टे बच्चों को पढ़ने हेतु प्रेरित किया गया । अवलोकन के दौरान संस्था प्रमुख के.पी. चौबे , सत्येंद्र यदु , पी.के.साहू , जयंत वर्मा , सहित शिक्षक– नरेश कुमार यादव , मोहित कुमार शर्मा , के.पी.ठाकुर , सुजाता मिश्रा , अंजू वर्मा , पूर्णिमा यादव , सुशील साहू , के.के.शुक्ला , कोमल ठाकुर , लीना बघेल , मेरी सुषमा खलखो , मेघा गुप्ता उपस्थित रहे ।