मुख्यमंत्री ने फलाहारी बाबा हनुमान टेकरी में हनुमान जी की पूजन अर्चना की

0 मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का दौरा कोरिया जिला अंतर्गत मनेंद्रगढ़ में हुआ जहां उन्होंने लगभग ₹80, करोड़ रुपए का क्षेत्रवासियों को सौगात दिया वही कार्यक्रम के दूसरे दिन वापस जाते समय मनेंद्रगढ़ में स्थित सिद्ध फलाहारी बाबा हनुमान मंदिर में पहुंचकर भगवान हनुमान जी के समक्ष माथा टेक कर विधिवत पूजन अर्चन कर नगर वासियों ,क्षेत्रवासियों राज्य वासियों एवं देशवासियों के ी खुशहाली की कामना की इस अवसर पर मंदिर के पुजारी श्री शिवराम दास ने मुख्यमंत्री जी को मंदिर के इतिहास में संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि यह हनुमान मंदिर की विगत 35 – 40 वर्ष पूर्व स्थापना की गई है ।इस मंदिर के गर्भ ग्रह में 9 मुखी श्री हनुमान मंदिर ,सूर्य देव से शिक्षा प्राप्त करते हुए बाल हनुमान की प्रतिमा स्थापित है वहीं मंदिरों के गुफा मंदिर में श्री हनुमान जी अपने कंधे पर राम – लखन को बैठे हुए पताल हनुमान जी की भी प्रतिमा स्थापित है इस मंदिर की ख्याति दूर दूर तक फैली हुई है मंदिर का निर्माण श्री श्री 1008 श्री फलाहारी बाबा द्वारा कराया गया था जिन की समाधि मंदिर परिसर में ही स्थापित की गई है जहां भक्तों द्वारा नित्य प्रति पूजा अर्चना की जाती है मंदिर परिसर में ही गौ सेवा हेतु गौशाला एवं साधु-संतों हेतु एक छोटा सा आश्रम भी बना हुआ है । इस अवसर पर मंदिर के पुजारी श्री शिव दास बाबाजी एवं उनके शिष्य राजेंद्र तिवारी ,अजय जायसवाल सहित मंदिर के सेवक उपस्थित रहे।

मंदिर के पुजारी श्री शिवराम दास ने बताया कि 35 से 40 वर्ष पुराने मंदिर के गर्भगृह में नौमुखी श्री हनुमान तथा सूर्यदेव से शिक्षा प्राप्त करते हुए बाल हनुमान की प्रतिमा स्थापित है, वहीं मंदिर के गुफा मंदिर में अपने कंधों पर रामलखन को बैठाए हुए पाताल हनुमान जी की प्रतिमा भी है। मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है। मंदिर का निर्माण श्री फलाहारी बाबा द्वारा कराया गया था, जिनकी समाधि परिसर में स्थापित है, यहां गौसेवा हेतु गौशाला, साधू- संतो हेतु आश्रम भी है।