अग्निपथ योजना देश के युवाओं का सर्वांगीण विकास कर उन्हें एक वीर, पराक्रमी और अनुशासित नागरिक बनायेगी-शिवरतन शर्मा

 

भाटापारा। भारतीय जनता युवा मोर्चा भाटापारा द्वारा भाजपा कार्यालय में सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओ के लिए आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विषय मे विस्तार से जानकारी क्षेत्र के विधायक शिवरतन शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अग्नीपथ योजना देश के युवाओं का सर्वांगीण विकास कर उन्हें एक वीर पराक्रमी और अनुशासित नागरिक बनाएगी।
विधायक शर्मा ने कहा कि अग्निपथ योजना आज के समय की महत्वपूर्ण जरूरत है राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे अहम है भारत के आसपास माहौल बदल रहा है ऐसे में सेना में भी बदलाव जरूरी है 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब सत्ता में आए तो उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक भारत को सुरक्षित और मजबूत बनाना था ।युद्ध अब बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है,हम संपर्क रहित युद्धों की ओर जा रहे हैं और हमारी लड़ाई अदृश्य शत्रुओं से है। हथियारों की जगह टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जा रहा है यदि कल की तैयारी करनी है तो हमें खुद को बदलना होगा इसके लिए उपकरणों की आवश्यकता है प्रौद्योगिकी में बदलाव की आवश्यकता है पुरानी प्रणालियों और संरचनाओं के बदलाव की आवश्यकता है साथ ही जनशक्ति नीतियों में बदलाव की आवश्यकता है।
शिवरतन शर्मा ने युवाओं से कहा कि सेना में चार साल बिताने के बाद जब अग्निवीर वापस जाएंगे तो समाज के अन्य नागरिकों की तुलना में अधिक स्किल्ड व ट्रेंड होंगे। अग्निपथ योजना में शामिल सेना के जवानों को अग्निवीर के नाम से संबोधित किया जाएगा। वर्तमान समय में बढ़ रही बेरोजगारी को खत्म करके रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाएगा तथा उन्हें अनुशासन में रहने का भी पाठ पढ़ाया जाएगा।
युवाओ को भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील यदु ने संबोधित करते हुए कहा कि अग्निवीरो को सुयोजित तरीके से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तथा उसके साथ ही साथ प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट भी अनिवार्य रूप से दिया जाएगा। देश की सुरक्षा को सुदृढ़ एवं जमीनी स्तर पर मजबूत करने का कार्य किया जाएगा।
भारतीय सेवा में अग्निपथ योजना के तहत जो अग्निवीर अपनी सेवा देंगे उन्हें सालाना वेतनमान के तौर पर लगभग पहले वर्ष ₹4.76 लाख जोकि चौथे वर्ष आते-आते लगभग ₹6.92 लाख हो जाएगा जोकि शुरुआत में मासिक वेतन के तौर पर प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही साथ अग्निवीरों को सेवा से मुक्त होने के बाद 4 वर्षों के बाद 11 लाख 71 हजार रुपए भी प्रदान किए जाएंगे जो की सेवा कर से मुक्त रहेंगे और उन्हें भारतीय सेना के स्थाई जवानों की तरह ही सभी प्रकार के शक्ति भी प्रदान किए जाएंगे।
उक्त अवसर पर भाजयूमो जिलाध्यक्ष सुनील यदु,भाजपा जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा उपाध्यक्ष परस देवांगन,मंडल अध्यक्ष मनिन्दर सिंह गुम्बर,मंडल उपाध्यक्ष राजा कामनानी,ग्रामीण मंडल महामंत्री पवन वर्मा,भाजयूमो जिला उपाध्यक्ष सतीश सोनी,रवि आडिल,भाजयूमो मंडल अध्यक्ष आशीष टोडर,गोलू देवांगन,काके थद्वानी,शुभम राजपूत,दरवेस हबलानी,गोपी ध्रुव,सतीश साहू,मुकेश साहू,नंद किशोर वैष्णव,पुष्कर देवांगन सहित बड़ी संख्या में सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवा वर्ग उपस्थित थे।