बिलासपुर-कोरबा नेशनल हाईवे पर खड़ी ट्रेलर से टकराई कार, 4 लोगों की मौत,मुख्यमंत्री ने गहरा दुख प्रकट किया

बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। कोरबा निवासी 5 लोग कार से बिलासपुर आ रहे थे। रतनपुर के पास पहुंचे थे कि नेशनल हाईवे में सड़क किनारी खड़ी ट्रेलर से कार जा टकराई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसका सिम्स अस्पताल में उपचार जारी है। सूचना पर रतनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रतनपुर थाना प्रभारी शांत कुमार साहू ने बताया कि कोरबा के बुधवारी बाजार निवासी हिमांशु सिंह, सूरज राठौर, अक्षय दुबे, इंदु ठाकुर और तान्या रविवार की रात अर्टिगा कार से बिलासपुर आ रहे थे। सुबह 4 बजे के आसपास नेशनल हाइवे में भरारी गांव के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से कार टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार हिमांशु सिंह, सूरज राठौर और अक्षय दुबे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इंदु ठाकुर और तान्या गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां इंदु ठाकुर की भी मौत हो गई। थाना प्रभारी शांत कुमार साहू ने बताया कार सवार सभी लोग कोरबा जिले के रहने वाले हैं। कार की स्पीड अधिक थी, जिससे यह भीषण हादसा हुआ है। मृतकों व घायल के परिजनों को सूचना दी गई है। परिजन भी सिम्स अस्पताल पहुंच गए हैं। उनसे पूछताछ के बाद पता चलेगा कि कार सवार लोग कहां जा रहे थे। तान्या की स्थिति भी अभी गंभीर है। तान्या के ठीक होने पर पता चलेगा कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 मुख्यमंत्री ने गहरा दुख प्रकट किया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में भरारी गांव के पास हुए सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। श्री बघेल ने इस दुर्घटना में घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।