दुर्ग । जिले में कल देर रात प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ट्रू नॉट प्रणाली से पांच और संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें 3 जवान बीएसएफ सेक्टर 6 से हैं। आज जिले से कुल 23 संक्रमित मरीज मिले हैं।
जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि देर रात प्राप्त रिपोर्ट में ट्रू नॉट प्रणाली से हुई जांच में पांच और मरीजों की पुष्टि हुई है । जिसमें 3 जवान बीएसएफ के हैं ।जबकि 2 मरीज कैंप 2 क्षेत्र से हैं। जिसमें एक 38 वर्षीय महिला गांधी चौक जनता स्कूल वार्ड 23 की रहने वाली है। जबकि 25 वर्षीय युवक दुर्गेश किराना स्टोर गणेश चौक कैंप 2 के पास का रहने वाला है । आज दिन भर में जिले से कुल 23 संक्रमित मरीज मिले हैं । नए 5 मरीजों को जिला कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है। आज देर रात तक जिले में कुल 271 हो चुकी है। जिसमें से 158 मरीज के पूरी तरह से ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। फिलहाल 109 एक्टिव केस में जिला कोविड-19 हॉस्पिटल में जिले के 56 मरीजों का इलाज चल रहा है । एम्स में जिले के 46 मरीजों का इलाज चल रहा है। एक मरीज डीकेएस रायपुर के अस्पताल में भर्ती है। जबकि छह मरीज को भर्ती किया जाना है। 4 मरीजों की मौत हो चुकी है।