विधायक शिवरतन शर्मा ने कसौधन वैश्य समाज भाटापारा के सामाजिक भवन का भूमिपूजन किया

भाटापारा। भाटापारा के विधायक शिवरतन शर्मा के द्वारा श्री बागेश्वर कसौधन वैश्य समाज ,भाटापारा के सामाजिक भवन हेतु भूमिपूजन किया गया । मौके पर समाज के वरिष्ठ सदस्यों पीताम्बर लाल गुप्ता , बद्री प्रसाद गुप्ता , दीपचंद गुप्ता और चंद्रभान गुप्ता ने इष्टदेव श्री बागेश्वर बाबा की पूजा अर्चना के साथ साथ भूमिपूजन का कार्य पूर्ण हुआ ।तत्पश्चात समाज के अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता और अन्य सदस्यों ने विधायक शिवरतन शर्मा का पुष्पहार से स्वागत किया ।समाज की ओर से अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता ,कसौधन महिला मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमति निधि गुप्ता और नवयुवक मंडल के अध्यक्ष हर्ष गुप्ता ने समाज की गतिविधियों और आवश्यकताओ की जानकारी दी जिसमे विधायक शिवरतन शर्मा के द्वारा समाज को हर सम्भव सहयोग करने की बात की गयी।
*इस अवसर पर भाटापारा समाज के सभी सदस्यों ,महिला मंडल और नवयुवक मंडल के सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दी । कार्यक्रम का संचालन महेश गुप्ता और रवि गुप्ता ने किया तथा कार्यक्रम के अंत मे सचिव सुभाषचंद्र गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया ।