नवजात एवं मां की उत्कृष्ट देखभाल के लिए डॉक्टर भाई – बहन को मिला सम्मान, डॉक्टर सौरभ एवं सुरभि की सेवा राज्यपाल द्वारा सराही गई

0 डॉ. सूर्यकांत मिश्रा
राजनांदगांव। चिकित्सा के क्षेत्र में कम समय में ख्याति अर्जित करने वाले डॉक्टर कुमुद मोहबे मेमोरियल हॉस्पिटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डा.सौरभ मोहबे एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.सुरभि मोहबे ने अपनी उत्कृष्ट सेवाओं से राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके को प्रभावित किया है । अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस के अवसर पर 28 मई को रायपुर में आयोजित समारोह में दोनो चिकित्सक भाई – बहन को राज्यपाल ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर मानवीय सेवा के लिए सम्मान प्रदान किया ।
राजधानी रायपुर के सया जी फाइव स्टार होटल मैग्नेटो मॉल के समीप मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके की उपस्थिति में आयोजित सम्मान समारोह में नगर के डॉक्टरद्वय भाई – बहन डॉक्टर सौरभ मोहबे तथा डॉक्टर सुरभि मोहबे को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया । उक्त आयोजन अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस के अवसर पर हुआ । कार्यक्रम में अतिविशिष्ठ अतिथि के रूप में आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा , नेता प्रतिपक्ष धरमपाल कौशिक , विशिष्ठ अतिथि , वरिष्ठ समाज सेवी तिलोकचंद बरडिया, यूनिसेफ के प्रमुख जॉब जकारिया एवं अखिल भारत संगठन मंत्री यूथ, राष्ट्रीय युवा शक्ति संगठन आनंद मिश्रा भी उपस्थित थे । राज्यपाल सुश्री उईके ने अपने उदबोधन में कहा कि नवजात बच्चे एवं उसकी मां के स्वास्थ्य की रक्षा करना भविष्य के भारत को गढ़ने से कम नहीं है । उन्होंने डॉक्टर भाई – बहन को उनकी अमूल्य सेवाओं के लिए बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
डॉक्टर सौरभ एवं डॉक्टर सुरभि ने कुछ माह पूर्व एक बच्चे को जन्म के समय से विकृति होने के बाद अथक प्रयास के साथ नया जीवन प्रदान किया था । अपने माता – पिता से सेवा का भाव सीखने वाले इन चिकित्सकों ने जरूरतमंदों की जो सेवा की है ,उसी का परिणाम है की आज उन्हें राज्यपाल के हाथों सम्मान प्राप्त हुआ है । चिकित्सकों की उक्त उपलब्धि पर इष्ट जनों सहित मोहबे परिवार ने अपनी बधाई दी है ।