भाटापारा। केंद्र में सत्तासीन भाजपा सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 8 साल की अगुवाई में पूरे देश मे महंगाई आई है। प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील शर्मा ने मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर अपनी आक्रमक प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि मोदी ने देश को विकाश की दिशा में नही बल्कि विनाश की दिशा में अग्रसर कर दिया है,पूरे देश मे मंहगाई सुरसा की तरह मुँह खोल कर रखी है, पेट्रोल,डीज़ल,रसोई गैस,खाने का तेल सहित सभी दैनिक उपयोगी वस्तुओं पर मंहगाई लगातार बढ़ती ही जा रही फिर भी सरकार अपने विकास की गाथा गाने में लगी हुई है,देश मे जातिवाद का जहर बो कर हिन्दू और मुसलमान को आपस मे ही लड़ाने में लगी हुई है।
सुशील शर्मा ने कहा कि पहले मोदी के हिमायती देश की जनता को जवाब दे जो उन्होंने चुनाव जीतने के पूर्व देश की जनता से वादा किया था,क्या मोदी की सरकार ने इन 8 सालों में अपने जनता से किये वादों को पूरा किया है।देश की जनता पूछ रही है 15 लाख रुपिया हमारे बैंकखातों में कब आयेगा,2 करोड़ बेरोजगारों को प्रतिवर्ष रोजगार देने के हिसाब से 16 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार मिला कब मिलेगा,देश के किसानों के लिये 3 काला कानून लाने वाली मोदी सरकार किसानों की आमदनी दुगनी कब करेगी,जनता जनार्दन के अच्छे दिन कब आएंगे,देश मे 100 से भी ज्यादा स्मार्ट शहर कब बनेगा, करोड़ो गरीबो को आवास की राशि कब मिलेगी,इसके अलावा भी अनेक ज्वलंत समस्यायों का निराकरण कब तक होगा,भाजपा के नेता अपनी ढपली अपना राग वाली कहावत को सिद्ध करने में लगकर अपनी ही पीठ थपथपा रहे है, देश मे जितने भी प्रधानमंत्री हुये उनमें सभी अधिक झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री के रूप में देश की जनता नरेंद्र मोदी के रूप में जानेगी,जनता जनार्दन सब कुछ देख और सुन रही हैं बस अपनी बारी आने का इंतजार कर रही है, आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता दूध का दूध और पानी का पानी करेगी।
8 साल मोदी की अगुवाई-कमर तोड़ महंगाई : सुशील शर्मा
