बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री फिल्म थलाइवी में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और अभिनेत्री जयललिता की मां का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं।
सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया फेम भाग्यश्री जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक करने जा रही हैं। भाग्यश्री ने कंगना रनौत के लीड रोल वाली फिल्म थलाइवी साइन की है। इस फिल्म में कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में नजर आएंगी।
बताया जा रहा है कि फिल्म ‘थलाइवीÓ में भाग्यश्री, जयललिता की मां संध्या का किरदार निभाती नजर आयेंगी। फिल्म में जयललिता के बचपन से लेकर राजनीति में शिखर तक पहुंचने का सफर दिखाया गया है। इसलिए भाग्यश्री का किरदार और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। थलाइवी की शूटिंग पिछले काफी समय से कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण रुकी हुई है। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और अंग्रेजी में भी रिलीज होगी।
००