मुख्यमंत्री ने दी 90 लाख रुपए की स्वीकृति
पाटन। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन के गांवों में अब ओपन जिम लगेगा। इसके लिए शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोगों के स्वास्थ्य को लेकर बेहद गंभीर रहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने ओपन जिम के प्रस्ताव को तत्काल स्वीकृति दे दी।
ओपन जिम पाटन विकासखंड के 25 गांवों में 25 जगह और कुम्हारी पालिका क्षेत्र में 5 वार्डों में लगाएं जायेंगे। पाटन ब्लाक के जिन गांवों में ओपन जिम लगाए जाएंगे। उनमें नारधी, सेलूद बस्ती, सेलूद, बेलौदी, कुरूदडीह, करगा, जामगांव एम, लोहारसी, मर्रा, बोरेन्दा, भन्सुली के तेलीगुंडरा, रानीतराई, खर्रा, पाहन्दा आ, दरबार मोखली, दैमार और झीट शामिल हैं। इसके अलावा नगर पालिका परिषद कुमारी के वार्ड नंबर 2, वार्ड नंबर 14, वार्ड नंबर 16, वार्ड नंबर 22 एवं वार्ड नंबर 24 में भी ओपन जिम लगेगा। इसके लिए कुल 90 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। ग्रामवासियों ने ओपन जिम के प्रस्ताव स्वीकृत होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उनके ओएसडी आशीष वर्मा का आभार व्यक्त किया है।