तापसी पन्नू ने फिर से शुरू की शूटिंग

कोरोना वायरस के कारण सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। जिसके चलते अन्य तमाम इंडस्ट्री की तरह बॉलिवुड पर भी असर पड़ा और फिल्म की शूटिंग्स को रोक दिया गया। अभी भी कई फिल्म की शूटिंग्स कोरोना वायरस के चलते रुकी हुई हैं। वहीं, अनलॉक 1 फेज में ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू शूटिंग करने वाली पहली बॉलिवुड सिलेब्स में से एक हो गई हैं।
तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वैनिटी वैन के अंदर का नजारा दिख रहा है। इस तरह से ऐक्ट्रेस ने अपने काम पर वापस लौटने की घोषणा की है। इस तस्वीर के साथ लिखा, चलो ऐसा करते हैं! काम पर वापस।
हालांकि, तापसी पन्नू ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वह किसकी शूटिंग करने जा रही हैं। आखिरी बार डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ में नजर आने वाली तापसी पन्नू को लेकर कहा जा रहा है कि वह अपनी अपकमिंग थ्रिलर हसीन दिलरुबा की तैयारी कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी दिखाई देंगे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। इनमें स्पॉर्ट्स ड्रामा रश्मि रॉकेट, भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज की बायॉपिक शबाश मि_ू और हसीन दिलरुबा जैसी फिल्में हैं। इनके अलावा तापसी पन्नू जर्मन हिट रन लोला रन के हिंदी रीमेक लूप लपेटा में लीड रोल में नजर आएंगी।
००

Leave a Reply