भाटापारा। रामनवमी के पवित्र उत्सव पर नगर में समस्त हिन्दू परिवार व सनातन सेना के बैनर तले सनातन अनुयायियों ने निकली भव्य शोभायात्रा जिसमें युवा वर्ग ने एक अनुठा राम भक्ति में लीन होकर भक्ति प्रदर्शन किया । नगर के सभी वरिष्ठ वर्ग का समर्थन से सभी धार्मिक संगठन व विभिन्न युवा समूह का भरपूर सहयोग मिला।, प्रमुख रूप से विद्यार्थी परिषद के सभी युवा , युवा मोर्चा , आदित्य वाहिनी के सभी सदस्य, धर्म सेना, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद , भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ,व भारत माता एकेडमी के सभी युवा साथी वह नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व अनुपम हिन्दू एकता का उत्कृष्ट उदाहरण व संदेश प्रदर्शित किया। नाटक पारा के इतिहास में युवाओं के नेतृत्व में निकली यह ऐतिहासिक यात्रा रही। जिसमें भाटापारा के अलावा भी आसपास के इलाके के युवा भी शामिल हुए। भगवा गमछा डाले युवा हाथों में तलवार लेकर नृत्य करते हुए नजर आए।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी किया स्वागत
राम नवमी के अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी जो नगर के प्रमुख मार्ग में भ्रमण करी। रास्ते में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया। भाटापारा नगर हमेशा से ही आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण के लिए जाना जाता रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम की शोभायात्रा का स्वागत का एक मिसाल पेश की। जिसकी नगर में लोगों के द्वारा प्रशंसा की जा रही है।