खटीक बस्ती पावर हाउस में लगी भीषण आग: आधा दर्जन गैस सिलेंडरों के विस्फोट के बाद बस्ती जलकर खाक, बस्तीवासी घर छोड़कर भागे

0 फायर ब्रिगेड पुलिस बल मौके पर पहुंचा

दुर्ग। फल मंडी पावर हाउस के पीछे स्थित खटीक बस्ती में शनिवार दोपहर को लगी आग ने पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया। घरों में रखे करीब आधा दर्जन गैस सिलेंडर भी इस आगजनी की घटना में ब्लास्ट हुए हैं । इस भीषण आगजनी की घटना में कई झोपड़ियां जल कर खाक हो गई है । इस भयानक आगजनी के बीच मोहल्ले वासी अपने घरों को छोड़कर जान बचाने बाहर निकल गए हैं । आगजनी की घटना करीबन 3:30 बजे की बताई जा रही है । घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच चुकी है । इस आग को लगभग 2 से 3 किलोमीटर दूर से ही देखा गया।


प्रत्यक्षदर्शी एवं पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फल मंडी पावर हाउस के पीछे खटीक मोहल्ले में आज दोपहर को 3:30 बजे के करीब आग लग गई। इस आग ने धीरे-धीरे पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया। कई झोपड़ियां आग की लपटों से धू-धू कर जलने लगी । घर के अंदर रखा गृहस्थीं का सारे सामान के साथ गैस के सिलेंडर भी इस आगजनी की घटना में एक-एक कर बीच-बीच में विस्फोट के साथ फटने लगे । जिसके कारण आगजनी ने भीषण रूप ले लिया। जिसे 2 से 3 किलोमीटर दूर से ही देखा गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं पुलिस कंट्रोल रूम स्थित आपातकालीन एवं अग्निशमन सेवा विभाग के कर्मचारी भी इस भयानक आग को नियंत्रित करने के लिए पहुंच चुके थे । आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इस आगजनी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना अब तक प्राप्त नहीं हो सकी है। परंतु इस आगजनी की घटना में पूरी बस्ती जलकर खाक हो गई है।