प्रदेश में 105 नए कोरोना मरीज मिले

विधायक का पीएसओ भी निकला कोरोना पॉजीटिव
रायपुर/ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। मंगलवार शाम तक प्रदेश में 105 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इनमें राजधानी रायपुर में 9 नए कोरोना के मरीज मिले है। वहीं, आज 73 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस बीच आज रायपुर एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। इसे मिलाकर प्रदेश में अब तक 20 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज मिले 105 नए कोरोना मरीजों में सबसे अधिक 18-18 मरीज सुकमा, नारायणपुर, बिलासपुर से मिले हैं। इसके अलावा सरगुजा से 12, बलरामपुर से 8 और राजनांदगांव से 7 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इधर, राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. इसकी जद में अब सांसद, विधायक, मंत्री के कर्मचारी भी आ चुके हैं. ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के पीएसओ की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. पीएसओ के संक्रमित होने के बाद विधायक का बांसटाल स्थित बंगला सील कर दिया गया है. एहतियातन विधायक समेत बंगले के सभी कर्मचारी होम क्वारेंटाइन हो गए हैं.
पीएसओ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विधायक सत्यनारायण शर्मा उनके दोनों बेटे पंकज शर्मा, विशाल शर्मा सहित सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. दरअसल विधायक शर्मा के पीएसओ का भतीजा कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिला था, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री दूसरे प्रदेश की थी. इसके बाद पीएसओ खुद को क्वारेंटाइन कर टेस्ट करवाया था, जिसकी जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है.
धमतरी में टीआई समेत छह पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित- जिले के मगरलोड थाने में पदस्थ थाना प्रभारी सहित 6 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रविवार और सोमवार को इनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी को कोविड अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। इसके साथ ही मगरलोड थाने को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है।
गौरेला थाना सील- इसी क्रम मगौरेला थाना सील कर दिया गया है। एसपी सूरज परिहार ने गौरेला थाना सील करने का आदेश जारी किया है। इस थाना के सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
पेंड्रा थाना के पुलिसकर्मी गौरेला थाना का काम भी संभालेंगे।

Leave a Reply