यात्रीगण कृपया ध्यान दें- ट्रेन के अंदर बेडरोल उपलब्ध करने की सुविधा पुन: शुरू की जाएगी

 

भाटापारा। कोरोना वायरस के संक्रमण एवं प्रभाव को रोकने हेतु भारतीय रेलवे ने भी इसके तेजी से प्रसार एवं प्रभाव को रोकने हेतु कई प्रभावी कदम उठाएं गये थे । रेल प्रशासन ने सफर के दौरान वातानुकुलित कोचो में यात्रियों को प्रदान की जाने वाली बेडरोड की सुविधा को आगामी आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया था । आज 10 मार्च को रेल बोर्ड के निर्देशानुसार रेल यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा बेडरोल की सुविधा पूर्ववत तरीके से उपलब्ध कराए जाएंगे। इस दिशा में उचित कदम उठाए जा रहे है ।