रायपुर। मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी चैबीस घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है। प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर आज भी हल्की से मध्यम बारिश होने की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार एक चक्रवाती घेरा पूर्वी बिहार और उसके आसपास बना हुआ है, जिसके असर से प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है। आगामी चैबीस घंटों के दौरान प्रदेश के मैदानी इलाकों के अलावा बस्तर संभाग और उससे लगे हुए जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।