मुंबई/ निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की कहानी 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन और हत्याओं के बारे में है। ट्रेलर में दिखाया गया है कश्मीर में सांप्रदायिक तनाव है, इस बीच कश्मीरी पंडित शांति की उम्मीद कर रहे हैं। बुद्धजीवी जैसे लोग भी हैं जो बहस कर रहे हैं कि कौन सही है और कौन गलत। दूसरी ओर प्रदर्शनकारी ‘आजादी’ की मांग भी कर रहे हैं और लोगों की हत्याओं का सिलसिला जारी है। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, चिन्मय मंडलेकर, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी, अतुल श्रीवास्तव और पृथ्वीराज सरनाइक मुख्य कलाकार हैं।
‘कश्मीर की कहानी दिखाना आसान नहीं’
फिल्म के बारे में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने बताया, ‘कश्मीर नरसंहार की कहानी को बड़े पर्दे पर लाना कोई आसान काम नहीं है और इसे बहुत संवेदनशीलता के साथ संभालना पड़ा। यह फिल्म आंखें खोलने का वादा करती है और एक प्रतिभाशाली कलाकारों की टुकड़ी के साथ, दर्शक इस रॉ और रियल नैरेटिव के माध्यम से भारतीय इतिहास की इस घटना को फिर से देख सकते हैं।‘
‘हर कलाकार पात्रों मे ढल गया’
अभिनेत्री पल्लवी जोशी आगे कहती हैं, ‘एक फिल्म उतनी ही अच्छी होती है जितनी कि उसकी स्क्रिप्ट और द कश्मीर फाइल्स के साथ दर्शक वास्तव में उन भावनाओं को महसूस कर सकते हैं और सहन कर सकते हैं जिनसे पात्र गुजरते हैं। अभिनेता के रूप में टीम में हर कोई पूरी तरह से अपने पात्रों में ढल गया है और इस चौंकाने वाली और दुखद कहानी को बताने के लिए प्रतिबद्ध है।‘
फिल्म 11 मार्च को रिलीज होगी
‘द कश्मीर फाइल्स’ को जी स्टूडियोज, आईएमबुद्धा और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तले तेज नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 11 मार्च 2022 को रिलीज होगी।