आधारशिला सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीजाभाट में फैंसी ड्रेस, रैंप वॉक और इंटर हाउस प्रतियोगिता का आयोजन

भाटापारा। आधारशिला सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीजाभाट में बाल दिवस के पूर्व दिवस पर फैंसी ड्रेस, रैंप वॉक, इंटर हाउस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों ने हनुमान,शिव, कृष्णा,परी, चिड़िया, महापुरुष, सुपर हीरो सहित विभिन्न पात्रों की ड्रेस पहन कर उनके फेमस डायलॉग और उनके जीवन काल के बारे में बताया। प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में अलग ही उत्साह दिखाई दिया। कुछ बच्चों ने अपनी वेशभूषा के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और जल के महत्व का संदेश भी दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर घोष ने किया।
एक सौ ग्यारह करोड़ कोरोना वैक्सीनेसशन पूरा होने पर विद्यालय परिसर में सभी स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया गया।
प्रधानाचार्य नितेश रंजन भास्कर कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य बच्चों की कलात्मक व रचनात्मक प्रतिभा का विकास करना है। इससे बच्चों को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है। बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा उभरती है, जो उनके समग्र विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य की नींव विद्यालय के प्रांगण में ही रखी जाती है, जहां पर अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का सतत प्रयास किया जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में एंटो थॉमस, ओपी परदेशी, तृप्ति यादव,भीषम वर्मा, श्यानी परदेशी, विनोद यादव, प्रवाकर घोस, पूर्णिमा वैष्णव, सीता सोनी, अनीता वैष्णव, अभिजीत प्रकाश, प्रमोदा परीदा, शायनू थॉमस, उज्जवल दीप, मुस्कान अग्रवाल, अश्वन साहू, शुभम तिवारी, भारती आहूजा, प्रगति पात्रे, प्राची शर्मा, निशि जैन, कल्याणी कुर्रे, संतोषी साहू, वर्षा गुरयानी का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply