वृक्षारोपण: अवाम ए हिन्द ने दूसरे चरण में 150 पौधे लगाए

रायपुर / राजधानी को हराभरा तथा प्रदूषण मुक्त रखने के उददेश्य से, राजधानी की पंजीकृत जनहित एवं सामाजिक संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने स्थानीय गुढ़ियारी स्थित मछली तालाब, सरोवर घाट पर लगभग 150 पौधों को रोपित किया गया।

संस्था ने पौधारोपण के अपने द्वितीय चरण में, संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और शुध्द जलवायु की उपयोगिता के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के दृष्टिकोण से शहर के विभिन्न सुरक्षित स्थानों में वृहद पैमाने पर पौधारोपण करने का निर्णय लिया है।

संस्था द्वारा आयोजित इस जागरुकता अभियान कार्यक्रम में स्थानीय वार्ड के गणमान्य नागरिक बन्धुओं तथा बच्चों ने भी उत्साहित होकर पर्यावरण के प्रति, संस्था के साथ मिलकर अपना सहयोग प्रदान किया।

इसके अतिरिक्त, संस्था के पदाधिकारी व सदस्यगण विश्वनाथ अग्रवाल, सैय्यद ज़ाकिर हुसैन, विजय रणदिवे, पं. अनिल शुक्ल, सुनील बाजारी, अवधेश प्रसाद, बलराम कश्यप, राजेंद्र शर्मा, ज़ुबैर खान, यासिर हुसैन, मयंक बाजरी, श्रीमती नंदा रामटेके, डॉ. नेहा शुक्ला सहित अन्य सदस्यों ने भी सहयोग किया।

Leave a Reply