
रायपुर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दाऊ श्यामाचरण बघेल का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। गृह गांव कुरूदडीह में परिजनों, समर्थकों, मित्रों और ग्रामवासियों की उपस्थिति में हुए अंतिम संस्कार के बाद मृत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिन मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई।
गौरतलब है कि श्यामाचरण बघेल का बुधवार को सुबह 4 बजे निधन हो गया था। कुरुदडीह पाटन निवासी श्यामाचरण बघेल 88 वर्ष के थे। श्री बघेल कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बड़े पिताजी एवं नरेश बघेल, हरीश बघेल व पालेश्वर बघेल के पिता थे। उनके निधन के समाचार से समाज में शोक की लहर है।
मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया
छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बड़े पिताजी श्यामाचरण बघेल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जारी किये अपने शोक संदेश कहा कि बड़े दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि सामाजिक रूप से आजीवन सक्रिय रहे, मेरे अभिभावक, मेरे बड़े पिता जी श्यामाचरण बघेल जी आज स्वर्ग सिधार गए। उनका मार्गदर्शन और प्यार मुझे सदैव मिलता रहा, उनकी कमी आजीवन खलती रहेगी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।