बीएसएफ के 6 जवान रहवासी क्षेत्रों से चार महिलाएं सहित 13 संक्रमित मरीजों मिले

 

दुर्ग  । जिले में आज सुबह प्राप्त रिपोर्ट में 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है । जिसमें 6 बीएसएफ के जवान शामिल है। सभी मरीजों को ट्रेस कर जिला कोविड-19 हॉस्पिटल में दाखिल किए जाने की तैयारी की जा रही है।
जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि आज प्राप्त रिपोर्ट में जिले से कुल 13 पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है। जिसमें 6 जवान बीएसएफ के हैं। एक मरीज एसएसबी ट्रांजिट कैंप रिसाली का है । जबकि रहवासी क्षेत्रों में ग्रामीण अंचल से एक महिला टेकापार धमधा , दूसरी महिला सुंदर नगर दुर्ग की है । तीसरी महिला मरीज हरी नगर कतुल बोर्ड दुर्ग की रहवासी है । चौथी महिला मरीज भी दुर्ग क्षेत्र से ही है। एक पुरुष मरीज रूआबांधा सेक्टर भिलाई से है । जबकि एक अन्य पुरुष मरीज हाउसिंग बोर्ड भिलाई क्षेत्र से है। डॉ ठाकुर ने बताया कि सभी 13 मरीजों को ट्रेस करके उनकी स्थिति को देखते हुए जुनवानी स्थित जिला कोविड-19 हॉस्पिटल एवं एम्स रायपुर में दाखिल करने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply