मुख्यमंत्री ने मां बम्लेश्वरी की पूजा-अर्चना की, प्रदेशवासियों के सुख- समृध्दि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की


राजनांदगांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज क्वांर नवरात्रि के षष्ठी पर डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने मां बम्लेश्वरी से प्रदेशवासियों के सुख- समृध्दि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री के साथ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, विधायक छन्नी साहू, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, राजगामी सम्पदा के अध्यक्ष विवेक वासनिक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान, पदम कोठारी, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी मां बम्लेश्वरी की पूजा-अर्चना की।  प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महामाया देवी मंदिर के दर्शन करने के पश्चात हेलीकॉप्टर से डोंगरगढ़ पहुंचने पर कांग्रेसजनों ने गगनभेदी नारे लगाकर जोरदार स्वागत किया।श्री बघेल वहां से सीधे मां बमलेश्वरी देवी के दर्शन करने के लिए प्रस्थान किए। देवी दर्शन करने के पश्चात वे सड़क मार्ग से रायपुर प्रस्थान किए। रायपुर जाने के पूर्व राजनांदगांव शहर में कांग्रेसजनों ने जबरदस्त स्वागत किया। महापौर हेमा सुदेश देशमुख के निवास स्थान में ऐतिहासिक स्वागत किया गया। उन्होंने वहां स्वल्पाहार किया। इस अवसर पर श्री बघेल का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पार्षद गण, नगर के गणमान्य नागरिक और समाज सेवी संस्था के लोगों ने बड़ी संख्या में फूल मालाओं और गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

Leave a Reply