प्रदेश में 65 नए मरीजों की पहचान

संक्रमितों में पुलिस कर्मी, ड्राइवर सहित व्यापारी शामिल
राजधानी रायपुर में 26 नए मरीज मिले
रायपुर. प्रदेश में आज शाम तक 65 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है, इनमें रायपुर जिले से 36, बस्तर से 9, बिलासपुर से 6, कोरिया से 4, सरगुजा से 3, कोरबा व नारायणपुर से 2-2, कांकेर, धमतरी व दुर्ग से 1-1 कोरोना पाजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इन मरीजों को देर रात तक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजधानी रायपुर कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. आज फिर 26 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन केस को मिलाकर रायपुर में कोरोना मरीज की संख्या 723 पहुंच गई है. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 308 हो गई है. राहत की बात है कि 314 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इसके अलावा 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी के कटोरा तालाब, बूढ़ा तालाब, वीआईपी रोड, सीएम हाउस, लोधीपारा पंडरी, भाठागांव, तेलीबांधा, नयापारा अभनपुर के साथ-साथ राजधानी के सबसे भीड़ भाड़ वाले सदर बाजार में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. आज जो नए मरीज की पहचान की गई है उनमें पुलिस कर्मी, ड्राइवर 112, गृहिणी सहित छात्र और व्यापारी शामिल हैं. इन सभी की भर्ती कोविड अस्पताल में की जा रही है.
89 साल के इस बुजुर्ग ने 6 दिन में ही दे दी कोरोना को मात
छत्तीसगढ में एक तरफ कोरोना की तेज रफ्तार चिंता बढ़ा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ अच्छी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ के सबसे बुजुर्ग मरीज ने कोरोना से जंग जीत ली है। रायपुर एम्स में छह दिनों तक चले इलाज के बाद अब 89 साल के बुजुर्ग को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अभी तक प्रदेश में जितने भी कोरोना मरीज मिले हैं, उनमें ये सबसे ज्यादा उम्र के हैं। भिलाई के रिसाली के रहने वाले बुजुर्ग की 29 जून को कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी। इसी महीने 2 जुलाई को उन्हें रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग व्यक्ति मेडिकल फैमली से हैं। उनका बेटा और पोता दोनों डाक्टर है। माना जा रहा है कि कोरोना का संक्रमण उनके घर में उनके बेटे और पोते के माध्यम से ही पहुंचा।
एक और युवक ने क्वारंटाइन सेंटर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
अम्बिकापुर के सीतापुर ब्लाक में बने क्वारंटाइन सेंटर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।
मृतक का नाम प्रदीप केरकट्टा बताया जा रहा है, जो कि कुमानसिया केरजु गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह 2 जुलाई की शाम को रायपुर से घर वापस आया था और इसी दिन उसे शासकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरजु में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया था।
11 जुलाई को सुबह 10 बजे क्वारंटाइन सेंटर में ही पंखे में फांसी के फंदे पर झूलती उसकी लाश मिली। घटना की खबर मिलते ही मौके पर एसडीम दीपिका नेताम, तहसीलदार नवीन भगत, नायब तहसीलदार सूर्यकांत साय मौके पर पहुंचे।

Leave a Reply