किड्स स्पोर्ट्स क्लब का शुभारंभ, खो – खो प्रतियोगिता बालक एवं बालक वर्ग का हुआ आयोजन

भाटापारा। किड्स स्पोर्ट्स क्लब का शुभारंभ ग्राम सूरजपुरा में सतीश अग्रवाल के करकमलों से हुआ। जिसके उपलक्ष्य पर एक दिवसीय खो – खो प्रतियोगिता बालक एवं बालक वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें 21 टीम के लगभग 260 खिलाड़ियों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश अग्रवाल जी(सदस्य निगम मंडल छत्तीसगढ़ शासन) , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. विकास आडिल जी , अमरजीत सलूजा जी (छत्तीसगढ़ सिख संगठन कार्यकारणीय अध्यक्ष), योगेंद्र यदु जी, विशेष अतिथि के रूप में हरिश लहरे जी (शहर अध्यक्ष,एन.एस.यू.आई), आनंद कुर्रे जी(संस्थापक सवधर्म रक्तदाता सेवा संस्थान छत्तीसगढ़), कोमल शर्मा (पूर्व अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ भाटापारा एवं प्रदेश अध्यक्ष नगर विकास मंच छत्तीसगढ़ ) उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण सोनी (अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ) के द्वारा किया गया है । इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में दुर्ग की टीम ने प्रथम स्थान तथा लेवाई की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में कोदवा टीम प्रथम और सूरजपुरा टीम द्वितीय स्थान पर रहा । प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम को नगद तीन हजार रुपये , मेडल और ट्राफी तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को नगद पंद्रह सौ रुपये , मैडल एवं ट्राफी से अतिथियों के द्वारा पुरुस्कृत किया गया । पूरे प्रतियोगिता में चंद्रकांत बागड़े ,डिगेश यादव,तुलाराम मांडले,अल्का मारकंडे , मेघा भगत के द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाया गया। सतीश अग्रवाल के द्वारा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार ग्राम पुराई छत्तीसगढ़ में खेल गाँव के नाम से जाना जाता है। उसी प्रकार भाटापारा क्षेत्र के ग्राम सूरजपुरा को भी खेल गाँव बनाने के लिए खिलाड़ियों को अच्छे प्रशिक्षण के ये जो भी सुविधा किड्स स्पोटर्स क्लब को चाहिए उसे हर संभव मदद करने की बात कही ताकि खिलाड़ी राज्यस्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रतिभा दिखा सके एवं डॉ. विकास आडिल जी ने अपने संबोधन में सभी खिलाड़ी को बधाई देते हुए खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करने के लिए कहा और खेलो इंडिया में में पहुँचने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किये । किड्स स्पोर्ट्स क्लब के संचालक गनेशु पाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया उक्त अवसर पर भीषम वर्मा , शुभम तिवारी , मनीष जोगी , अभिषेक वर्मा , अजय वर्मा , उमंग रात्रे , अन्नू वर्मा , सूरज वर्मा , शैलेन्द्र वर्मा , दीनदयाल देवदास , प्रेमनारायण यदु , रविशंकर वर्मा , ट्वींकल देवांगन उपस्थित थे ।

Leave a Reply