डोनेट ‘योर मोबाइल कैंपेन’,
रायपुर। कोरोना संक्रमण के इस दौर में शासकीय स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लासेस के दौरान मोबाइल के लिए परेशान न होना पड़े इसके लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के “डोनेट योर मोबाइल” कैंपेन में स्वयं सेवी संस्थाएं भी अपनी सहभागिता दे रही हैं। आभास फाउंडेशन के फाउंडर श्री राहुल खास्तगीर ने अपनी संस्था की ओर से तीन नए मोबाइल सेट इन छात्रों की सुविधा के लिए प्रदान किया है। इसी तरह खालसा रिलीफ फाउंडेशन के सचिव श्री हरिंदर सिंह संधू ने आज अपने जन्मदिन पर एक नया मोबाइल सेट पुराने मोबाइल के साथ डोनेट किया।
ज्ञात हो कि रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के इस मुहिम को पूरा शहर का साथ मिल रहा है। कई सामाजिक संगठन इस अभियान का हिस्सा बनकर हर घर तक पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। खालसा रिलीफ फाउंडेशन के सचिव श्री हरिंदर सिंह संधू इस बार अपना जन्मदिन स्कूली बच्चे को मोबाइल गिफ्ट कर मना रहे हैं। हरिंदर सिंह संधू अपनी टीम के साथ लाॅकडाउन की अवधि में हर घर तक पके हुए भोजन व राशन पहुंचाने वाले कोरोना वारियर्स में से हैं। उनका मानना है कि ऐसे वक्त में जब हम अपने बच्चों को उनकी पढ़ाई के लिए नया मोबाइल गिफ्ट कर सकते हैं, तो हमारी यह भी जिम्मेदारी बनती है कि निम्न आर्थिक स्तर के बीच अपनी पढ़ाई करने वाले जरूरत मंद बच्चों तक भी मदद पहुंचाएं।
इसी तरह आभास फाउंडेशन की टीम, जो जिला प्रशासन के साथ मिलकर “डोनेशन ऑन व्हील्स” के जरिए लाखों परिवारों तक जरूरी राशन पहुंचाने में बड़ी जिम्मेदारी निभाई है, उसके फाउंडर श्री राहुल खास्तगीर और उनकी पूरी टीम इस अभियान में भी अपनी सक्रिय भागीदारी दे रही है। इस टीम ने आज इन बच्चों के लिए तीन नग नए मोबाइल फोन संकलित किए हैं। राहुल का मानना है कि ऐसे कई सक्षम व सभ्रांत दानदाता सामने आ रहे हैं, जो इन बच्चों को शिक्षा दान के लिए नए मोबाइल गिफ्ट करेंगे। उनकी टीम नए और पुराने मोबाइल सेट रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के माध्यम से स्कूली छा़त्र-छात्राओं को भेंट करने के लिए फील्ड पर जुटी हुई है।
इसके अलावा सुरक्षित भव फाउंडेशन, वक्ता मंच, होप फाॅर हुमैनिटी, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स छत्तीसगढ़ चैप्टर, आशाएं, कुछ फर्ज हमारा भी, आवाज संस्कार संस्कृति, आभास फाउंडेशन, माईंड रिच, श्री भारत वर्षीय जैन युवा महासभा, युवा ब्रिगेड, खालसा रिलीफ फाउंडेशन, राजश्री फाउंडेशन सहित कई सामाजिक व स्वयं सेवी संस्थाएं मदद के लिए आगे आई हैं। ये सभी संस्थाएं रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के साथ मिलकर जरूरत मंद बच्चों को मोबाइल उपलब्ध कराने शहरवासियों से डोनेशन की अपील कर रही हैं। इस मुहिम में शामिल होने मोबाइल नंबर – 9685792100 या 8889994411, 8871737121, 9827860006 पर संपर्क कर जरूरत मंद बच्चों की पढ़ाई के लिए ‘स्मार्ट मोबाइल फोन’ दान में दे सकते हैं।