प्रदेश में 85 नये कोरोना मरीज मिले

रायपुर. प्रदेश में आज भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के करीब पहुंच चुकी हैं। शाम तक मिली जानकारी के मुताबिक 85 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
वहीं, आज एक ही दिन में छत्तीसगढ़ में 2 कोरोना पॉजेटिव मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब मौत का कुल आंकड़ा 17 पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार तक प्रदेश में 15 मौत हुई थी, लेकिन आज उसमें दो आंकड़े और जुड़ गये। 24 घंटे के भीतर जो दो मौत हुई है, उनमें एक रायगढ़ और दूसरा राजनांदगांव में हुई है। इन सबके बीच प्रदेश में आज भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 के करीब पहुंच गया है। देर रात तक इन आंकडो़ं में और वृद्धि हो सकती है। कोरोना को लेकर सबसे डरावनी तस्वीर राजधानी रायपुर से आ रही है। जहां प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। अभी तक मिले आंकड़ों के मुताबिक राजधानी रायपुर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 600 के पार हो गया है। आज भी राजधानी रायपुर में 35 नये मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकडो़ं के मुताबिक छत्तीसगढ़ में आज शाम तक कोरोना के 85 मरीज मिले हैं।
रायगढ़ का संक्रमित मरीज जिले के कोविड अस्पताल में भर्ती था, वहीं राजनांदगांव का भी मरीज भी राजनांदगांव के कोविड अस्पताल में ही भर्ती था। जानकारी के मुताबिक जांजगीर जिले का रहने वाले व्यक्ति को कुछ दिन पहले ही रायगढ़ में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक, नए संक्रमित मरीज मोवा, टाटीबंध, तेलीबांधा, खम्हारडीह, संतोषी नगर, न्यू राजेंद्र नगर, पुलिस लाइन, पुराना पीएचक्यू, भाठागांव, गुढ़ियारी, मठपुरैना, मठपारा, शिवानंद नगर, लाभांडी व संयुक्त राजधानी के अलग-अलग इलाके से सामने आए हैं. संक्रमित मरीजों में ज्यादातर युवा व बच्चे भी शामिल हैं. गृहिणी भी कोरोना के शिकार हुए हैं. लेकिन राहत की बात है कि लोग जल्द ही स्वस्थ हो कर घर लौट रहे हैं. बता दें कि रायपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 697 पहुंच गई है. जिनमें 314 लोग स्वस्थ होने के बाद घर लौट चुके हैं. जले में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 283 है. वहीं 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.

वहीं, दंतेवाड़ा जिले में भी कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है।

जिले में 9 नए संक्रमितों की पहचान हुई। इन 9 मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 41 हो गया है। जिसमें 24 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 17 है. जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन ने इसकी पुष्टि की है. जो 9 नए संक्रमित मिले हैं।

उनमें सीआरपीएफ के 8 जवान और 1 ग्रामीण शामिल है। जिसमें कि 195 वीं बटालियन के 3 और 231 वीं बटालियन के 5 जवान शामिल हैं।

Leave a Reply