देश में कोरोना का फैलाव अब खतरनाक स्टेज पर-सिंहदेव

छत्तीसगढ़ सुरक्षित, पर लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत
रायपुर। कोरोना वायरस का फैलाव अब देश में खतरनाक स्टेज पर है। हालांकि इस स्थिति से छत्तीसगढ़ राज्य अभी तक बचा हुआ है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए यह बात कहीं है।
ंसिंहदेव ने कहा कि जिस तरह से हमारे देश में कोरोना वायरस की स्थिति निर्मित हो रही है उससे लग रहा है कि कोरोना का फैलाव देश में खतरनाक स्टेज पर है। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ अभी तक इस स्थिति से बचा हुआ है। श्री सिंहदेव ने कहा कि अब स्थिति यह है कि कोरोना किससे होगा ये पता लगाना मुश्किल है इसलिए नागरिकों को अब पहले से और अधिक अलर्ट रहने की जरूरत है।

Leave a Reply