बिलासपुर । कोविड-19 के कारण समझौता योग्य मामलों के आपसी समझौता से निराकरण करने के लिए 11 जुलाई को ई लोक अदालत का आयोजन किया गया है । इस लोक अदालत में समझौता योग्य मामलों को रखने 9 जुलाई को अधिवक्ताओं से आवेदन लिया गया । इसमें 500 से अधिक मामलों को रखने आवेदन प्रस्तुत किया गया। अधिवक्ता जिला न्यायालय के ई कोर्ट साइड में जाकर लिंक से जुड़ सकते हैं । इसमें पहली बार अधिवक्ता व पक्षकार को कोर्ट में उपस्थित नहीं होना है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामलों की सुनवाई होगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इसके लिए इसके लिए बिलासपुर में 9 खंडपीठ , पेंड्रा रोड न्यायालय में दो खंडपीठ, बिल्हा , कोटा, तखतपुर व मरवाही न्यायालय में एक एक सहित कुल 15 खंडपीठ की स्थापना की गई है। उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ब्रिजेश राय ने दी है।