राज्य के समन्वित विकास के लिए विशिष्ट क्षेत्रों में सुझाव देने कार्यदल का गठन- पाटन नपं अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप भी शामिल

रायपुर। राज्य सरकार ने योजना आयोग के माध्यम से राज्य सरकार को सुझाव देने के लिए ‘ कार्यदल 14 सहभागी लोकतंत्र एवं विकेंद्रीकरण योजना निर्माण’ के संबंध में 6 जनप्रतिनिधियों को नामांकित किया है। इनमें नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप भी शामिल हैं। इनके अलावा रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, धमतरी के महापौर विजय देवांगन, आरंग नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, मनेंद्रगढ़ नगर पालिका की अध्यक्ष प्रभा पटेल और मंदिर हसौद नगर पंचायत के अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव शामिल हैं। यह सभी जनप्रतिनिधि राज्य योजना आयोग के तहत राज्य के समन्वित विकास के लिए विशिष्ट क्षेत्रों में सुझाव देंगे।

Leave a Reply