रायपुर जिले में 13 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान, राजधानी बना नया हॉट स्पॉट
रायपुर/प्रदेश में आज शाम तक 65 नए कोरोना संक्रमितों मरीजों की पुष्टि हुई है। एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर जिले में सर्वाधिक 13 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है, जिसमें राजधानी रायपुर के ही 9 मरीज शामिल हैं। इसी तह जगदलपुर में 12, नारायणपुर में 10, राजनांदगांव में 8, दुर्ग में 5, दंतेवाड़ा में 4, कोरबा में 3, बेमेतरा, सरगुजा और कोरिया में 2-2 तथा बालोद, सुकमा गरियाबंद और कांकेर 1-1 नए कोरोना पाजिटिव मरीज का पता चला है।
रायपुर में आज मिले मरीजों में बिजली विभाग का कर्मचारी, डॉक्टर, गृहणी, सफाईकर्मी और दुकान कर्मचारी शामिल हैं।
वहीं, राजनांदगांव जिले में आज 8 नये मरीज मिले हैं, वहीं दो मरीज कल रात को भी मिले थे। उनमेंं डोंगरगढ़ से चार, आईटीबीपी कैम्प से तीन, कोविड अस्पताल पेण्ड्री से दो और राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र से एक मरीज शामिल है। सभी मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
इधर, सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। अंबिकापुर नगर निगम के एक कर्मचारी के पिता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर ऐहतियात के तौर पर नगर निगम कार्यालय को सील कर सैनिटाईज किया गया है।
उधर, दंतेवाड़ा जिले में सीआरपीएफ के चार जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये जवान फुंडरी कैम्प में क्वारेंटाइन थे।
वहीं, सुकमा जिले के दोरनापाल में सीआरपीएफ की दो सौ तेईसवीं बटालियन का एक जवान कोरोना संक्रमित मिला है। वह छुट्टी से लौटने के बाद क्वारेंटाइन में था।
इसी तरह, जांजगीर-चांपा के डभरा क्षेत्र के कांसा गांव स्थित दो क्वारेंटाइन सेंटरों में कल अ_ारह कोरोना संक्रमित नये मरीज मिले हैं। इनमें सोलह महिलाएं भी शामिल हैं। सीएमएचओ डॉक्टर एस.आर. बंजारे ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य अमला और अलर्ट हो गया है।
—