महासमुंद। महासमुन्द शहर के शंकर नगर रेल्वे पटरी पर हृदय विदारक घटना सामने आई है। जिसमें एक मां और उसकी 5 बेटियों ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। घटना कल रात करीब साढ़े 11 बजे की है। मौत की सूचना आज सुबह परिजनों को मिली।
बताया जा रहा है कि महासमुन्द शहर से लगा ग्राम बेमचा निवासी मृतिका के पति केजऊराम साहू हमाली का काम करता है और उसे शराब पीने की आदत है। वह रोज शाम को शराब पीता था। जिसकी वजह से घर में लड़ाई झगड़े रोज होता था। कल भी केजऊ राम साहू शराब पीकर घर पहुंचा था। जिसके बाद घर में पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ। उसके बाद पत्नी उमा साहू अपने 5 बेटियों को लेकर घर से निकल गई थी।
महासमुन्द एसडीओपी नारद सूर्यवंशी ने मीडिया को जानकारी दी है कि कल रात्रि 9 जून को साढ़े 11 बजे पुलिस को सूचना मिली की शंकर नगर के रेल्वे ट्रेक पर 6 लोगों को रेल में कटकर मौत हो गई है। पुलिस रात्रि में ही घटनास्थल पहुंची लेकिन रात्रि का वक्त होने और लगातार बारिश होने की वजह से पुलिस ने रेल्वे ट्रेक पर ही सभी की डेथ बॉडी को छोड़कर सुबह होने का इंतजार कर रही थी। सुबह से ही पुलिस मृतकों के परिजनों का पतासाजी करने में लगी थी। तभी शंकर नगर रेल्वे ट्रेक पर किशन साहू बेमचा निवासी ने लाश की शिनाख्त करते हुए बताया कि मृतिका रिश्ते में उसकी चाची है। जिसका नाम उमा साहू पति केजऊ राम साहू उम्र 45 साल लगभग, मृतिका के साथ मृत पांचों बालिकाओं में सबसे बड़ी लडक़ी जो कक्षा 12 में पढ़ाई करती थी उसका नाम अन्नपूर्णा साहू 17 साल, उससे छोटी जो 11 कक्ष में पढ़ाई करती थी भूमिका साहू 16 साल, स्वजा साहू और तुलसी साहू दोनों बहने 9वीं कक्षा में पढ़ाई करती थी और सबसे छोटी कुमकुम साहू कक्षा 5 में पढ़ाई कर रही थी। महासमुन्द सिटी कोतवाली पुलिस ने सभी लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विवेचना कर रही है।