दुर्ग जिले में कोरोना पॉजिटिविटी की दर 1 प्रतिशत से भी हुई कम, जिले से 2802 किए गए टेस्ट, 27 नए संक्रमित मरीज मिले

दुर्ग । जिला दुर्ग में कोरोना महामारी को लेकर बड़ा दिन रहा है। आज कोरोना पॉजिटिविटी की दर 1 प्रतिशत सेबी घटकर 0.9 पर आ गई है । आज कोरोना महामारी के कारण एक भी मौत नहीं हुई है। जबकि 40 मरीजों ने स्वस्थ होकर वापसी की है।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर जिले के लिए आज बहुत बड़ा दिन है। आज 2802 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए एकत्रित किए गए थे। जिसमें सिर्फ केवल 27 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है । जिसके कारण कोरोना पॉजिटिविटी की दर एक प्रतिशत से भी घटकर 0.09 रह गई है। यह आंकड़े बता रहे हैं कि जिला दुर्ग में दूसरी लहर का प्रकोप अंत की ओर है। आज 40 मरीजों ने स्वस्थ होकर वापसी की है। डॉ ठाकुर ने कहां कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव के लिए लोगों को अनिवार्य रूप से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।

Leave a Reply