बकरियों की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार- 54 बकरिया और वाहन जप्त

दुर्ग। खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल रात को गश्त के दौरान रात्रि गश्त के दौरान हल्के चार पहिया वाहन में 54 बकरियों को ठूस कर अवैध रूप से परिवहन कर रहे हैं दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । जप्त बकरियों की कीमत साढ़े तीन लाख रुपए के करीब बताई गई है।
खुर्सीपार थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि कल रात को गश्त के दौरान पिकअप वाहन में भर कर चोरी की बकरियां ले जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। वाहन चेकिंग के दौरान वाहन क्र सीजी 07 बी वी 4593 को रोक कर तलाशी ली गई । जिसमे 54 बकरियां छोटे से पिक अप वाहन में ठूस कर भरी गई थी। गाड़ी के ड्राइवर मो. आरिफ एवम सुल्तान उर्फ मुन्ना दोनो निवासी बालाजी नगर खुर्सीपार को बकरियों को ले जाने का वैध परमिट व बकरियों को ब्यापरिक उद्देश्य से ले जाने संबधी कागजात मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं कर पाए । पुलिस ने पिक अप वाहन एवं 54 बकरियों, कीमती लगभग 3.5 लाख के साथ, विधिवत चोरी के सन्देह पर जप्त किया गया । खुर्सीपार पुलिस के द्वारा दोनों ही आरोपियों के खिलाफ धारा 41(1-4) सीआरपीसी एवं भादवि की धारा 379 के तहत कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply