रायपुर। राजधानी की प्रमुख समाजसेवी संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी रायपुर द्वारा मंगलवार को राजधानी के शासकीय अस्पतालों में दूरदराज से इलाज के लिए आये बीमार व्यक्तियों के परिजनों, फुटपाथ, रेल्वे स्टेशन एवं अन्य स्थानों में निर्धन, असहाय, जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन का वितरण किया गया।
संस्थापक मो. सज्जाद खान ने बताया कि शासकीय जिला अस्पताल, अम्बेडकर एवं डी.के.एस. अस्पताल में दूसरे जिला, शहर, गाँव से इलाज कराने आए लोग, जो लंबे समय से अस्पतालों में ठहरे हुए हैं। उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण भोजन की व्यवस्था नहीं कर पाने पर संस्था द्वारा ऐसे लोगों को विगत 158 दिनों से निरन्तर दोपहर एवं रात्रिकालीन का भोजन निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।
आज सम्पन्न भोजन वितरण कार्य में संस्थापक मो. सज्जाद खान के साथ ज़ुबैर खान, योगेश्वर सिन्हा, उदय भट्ट, अनमोल जैन, बिसेन सिंह टण्डन एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
अवाम ए हिन्द का 158 दिनों से निःशुल्क भोजन सेवा कार्य जारी
