नई दिल्ली | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली को क्रिकेट में आक्रामकता लाने के लिए जाना जाता है। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया में सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, जवागल श्रीनाथ, अनिल कुंबले और जहीर खान जैसे क्रिकेटर थे। गांगुली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने लगभग सभी टीमों के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती और 2003 के विश्व कप में फाइनल में पहुंची थी।
सौरव गांगुली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों जगह हराया। 2018-19 में विराट कोहली के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराने वाली टीम इंडिया एशिया की पहली टीम बनी। विराट के नेतृत्व में मौजूदा टीम दुनिया की एक ताकतवर टीम बन चुकी है। वह टेस्ट और वनडे दोनों में नंबर वन तक पहुंची। यदि गांगुली के पास यह मौका हो कि मौजूदा टेस्ट टीम में से पांच खिलाड़ियों को अपनी टीम में चुनें तो वह किसे चुनेंगे?
ऐसे में सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा और विराट कोहली पहली पसंद होंगे। उन्होंने कहा कि मैं मयंक अग्रवाल को नहीं चुनूंगा, क्योंकि मेरे पास वीरेंद्र सहवाग होंगे। लेकिन मैं जसप्रीत बुमराह को चुनूंगा, क्योंकि मेरे पास दूसरी तरफ से जहीर खान होंगे। जवागल श्रीनाथ के रिटायर होने के बाद में मोहम्मद शमी को चुनूंगा। मेरी टीम में हरभजन और अनिल कुंबले होंगे।”
उन्होंने आगे कहा, ”रविचंद्रन अश्विन मेरी टीम में तीसरे स्पिनर रहेंगे। मैं कोशिश करूंगा कि रवींद्र जडेजा भी मेरी टीम में रहें।” पूर्व भारतीय कप्तान सौरव ने बीसीसीआई टि्वटर हैंडर पर ‘ओपन नेट्स विद मयंक’ से बातचीत में ये बातें कहीं।
बता दें कि सौरव गांगुली के नेतृत्व में टीम इंडिया 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची, लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। 2019 में विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार कर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हुई थी। जब मयंक ने उनसे पूछा कि 2019 की वर्ल्ड कप की टीम में से कौन से तीन खिलाड़ी वे वर्ल्ड कप 2003 में चाहेंगे? इस पर सौरव गांगुली ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम लिया। तेज गेंदबाज की क्वॉलिटी की वजह से बुमराह तो वहीं कोहली मध्यक्रम में खेलेंगे। गांगुली ने कहा कि रोहित टॉप ऑर्डर में खेलेंगे और मैं नंबर 3 पर।