भाटापारा।बी.वाय. टी म्यूजिक कंपनी के ऑफिशियल चैनल में रिलीज हुआ भाटापारा निवासी चंदन कटारे के सुपुत्र राजहंस कटारे का नया एल्बम “मैं दीवाना” एवं गाने को अपने आवाज से सजाया है बिलासपुर की श्रद्धा मंडल और चकरभाठा के रोशन वैष्णव ने एल्बम में अभिनय राजहंस कटारे और दुर्ग की पीहू कौर ने किया साथ ही गाने के लिरिक्स और कंपोजिशन राजहंस कटारे ने स्वयं किया है । गाने को जानदार म्यूजिक और अपने म्यूजिक डायरेक्शन से सजाया है रोशन वैष्णव ने और कीबोर्ड बजाया है गोलू सेन ने इस एल्बम को डायरेक्ट राजेंद्र देवांगन ने किया साथ ही सिनेमेटोग्राफी करण साहू ने किया और अशोक निषाद , ओमकार वर्मा , अभिषेक यदु ने असिस्ट किया है , ड्रोन संभाला है दीपक ने और कोरियोग्राफी का कार्य गुलशन वर्मा और अंकित चौधरी ने संभाला साथ ही मेकअप का कार्य अजय यदु ने किया है और वीडियो को एडिट समीर सोनवानी और करण साहू ने किया है ।
बी.वाय. टी. म्यूजिक कंपनी के ऑफिशियल चैनल में रिलीज हुआ भाटापारा निवासी राजहंस कटारे का नया एल्बम “मैं दीवाना”
