राजधानी में फिर मिले 45 नए पॉजिटिव मरीज

रायपुर। राजधानी में फिर कोरोना बम फूटा है. रायपुर में आज 45 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसमें 29 प्रायमरी कॉन्टेक्ट, 6 पुलिस वाले, 2 इंटर स्टेट, 7 आम व्यक्ति व 1 हेल्थ वर्कर पॉजिटिव मिले हैं. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. नए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है. जानकारी के मुताबिक, पुराने पुलिस मुख्यालय का आरक्षक, एक हेल्थ वर्कर, कबाड़ व्यापारी, एक छात्र, एक बिजली मिस्त्री, एक पेंटर, और एक रेलव काउंटर के संपर्क में आने वाले एक और कर्मचारी, आंगनबाड़ी से जुड़ी महिला कर्मी भी संक्रमित मिली है. रायपुर के रामेश्वर नगर से 5, नया रायपुर से 1, शांति नगर, दलदल सिवनी, मोवा, मौलश्री नगर, स्टेशन रोड, होटल, न्यू शांति नगर, सड्डू से कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, बेमेतरा में 4 दिनों पूर्व बेरला ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम साकरा में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले किराना दुकान की संचालिका 22 वर्षीय युवती को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बता दें कि राजधानी में अब तक कुल 491 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमे से 233 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. राजधानी में अब 258 सक्रिय मरीज है. कोरोना से रायपुर में 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
साकरा में फिर एक मरीज मिला कोरोना पॉजिटिव
4 दिनों पूर्व बेरला ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम साकरा में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले किराना दुकान की संचालिका 22 वर्षीय युवती को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बेरला ब्लाक के बीएमओ डॉ जितेंद्र कुमार कुंजाम ने इसकी पुष्टि की है उन्होंने बताया कि समान खरीदने के लिए इनके दुकान में साकरा में 4 दिनों पूर्व पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज का आना जाना था इन्हीं के संपर्क में आने के कारण किराना व्यवसाई युवती को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है गाव में पूर्व में पाए गए सभी कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों का विशेष तौर पर सैंपल जांच के लिए एम्स हॉस्पिटल रायपुर भेजा गया था मंगलवार को बेमेतरा जिले में शाम तक केवल एक ही कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है मरीज को तत्काल इलाज के लिए शंकरा मेडिकल कॉलेज दुर्ग रवाना किया गया।
राजिम में दो महिला कोरोना पाजिटिव
नगर के वार्ड नं. 9 में एक महिला कोरोना पाजिटीव पाई गई। वहीं चंपारण में भी एक महिला कोरोना पाजिटीव पाई गई। इन दोनों जगह कोरोना संक्रमित पाये जाने से अंचल में पुन: दहशत का माहौल बन गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि नगर के वार्ड नं. 9 में एक महिला कोरोना पाजिटीव पाई गई है, जिसे रायपुर के कोविद हास्पिटल भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला कृषि उपज मण्डी के पास बोरा सिलाई का काम करती थी। विगत चार-पंाच दिनों से सर्दी,खंासी और बुखार से पीड़ित थी। जंाच कराये जाने पर वह कोरोना पाजिटीव निकली। नायब तहसीलदार पवन ठाकुर ने बताया कि चंपारण के वार्ड नं. 14 में रहने वाली एक महिला कोरोना पाजिटीव पाई गई। उसे कोविद अस्पताल भेजा गया। उक्त महिला उपस्वास्थ्य केन्द्र भनपुरी के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नर्स है और उसके पति शिक्षाकर्मी हैं। वहीं नर्स की दो सहेली और चार पारिवारिक सदस्य, चार पड़ोसियों का भी सेम्पल लिया गया है।

Leave a Reply