भाजपा ने राज्य सरकार लगाया आरोप, कहा – कोरोना संक्रमण से निपटने मेें पूरी तरह नाकाम

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर के साथ ही सांसद सुनील सोनी ने आज एक वर्चुअल पत्रकारवार्ता में कहा कि कोरोना संक्रमण छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में फैल चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांवों में स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था व्याप्त है, वहां न भोजन है और न ही पानी।
भाजपा नेताओं ने यह भी कहा कि राज्य सरकार कोविड टीकाकरण के मामले में प्रदेश की जनता को गुमराह करने के साथ ही विभिन्न वर्गों के बीच विभेद पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण केन्द्र बहुत दूर बनाए गए हैं और पर्याप्त मात्रा में कोरोना वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि अट्ठारह से चवालीस वर्ष के आयु वर्ग के लिए हो रहे टीकाकरण में कांगे्रस के स्थानीय नेता आम जनता के बजाय अपने कार्यकर्ताओं और परिचितों को टीके लगवा रहे हैं। भाजपा नेताओं ने यह भी कहा कि इस समय जब प्रदेश में कोरोना संक्रमण भयावह स्थिति में है और लोगों को कोविड टीकों की आवश्यकता है, ऐसे समय में राज्य सरकार मदिरा की घर पहुंच सेवा जैसे निर्णय लेने को प्राथमिकता दे रही है। भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार को आम जनता के स्वास्थ्य की नहीं, बल्कि अपना राजस्व बढ़ाने की चिंता है।

Leave a Reply