कलेक्टर ने गोठान में खाली पड़ी जमीन में गेंदे के पौधे और रामतिल लगाने तथा फेंसिंग एवं सीपीटी के किनारे पपीता के पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं। इस गोठान में मल्टी एक्टिविटी के रूप में बटेर पालन, मधुमक्खी पालन तथा मछली पालन भी करने की योजना है। डबरी में बारिश के पानी का संचय कर मछली पालन के लिए समूह की महिलाओं को पेरित किया जा रहा है। डबरी के मेड पर केले और पपीता के पौधे लगाए जा रहे हैं। आम, अमरूद के पौधों को सुरक्षित रखने के लिए ट्री गॉर्ड, पौधों के बीच में खाली जमीन पर इंटर क्रॉप सब्जी की खेती के लिए अलग अलग किस्म के सब्जी लगाने की तैयारी है । इस गोठान में महिला समूह द्वारा वर्मीकम्पोस्ट खाद तैयार किया जा रहा है।