विधायक के अल्टीमेटम के बाद मिशन आया एक्शन मोड में

0 जल्द प्रारंभ करें नवीन पानी टंकियों से जल आपूर्ति: वोरा

दुर्ग। नगर निगम में पेयजल संकट की स्थित आए दिन निर्मित हो रही थी जिसमें प्रमुख रूप से पटरी पार क्षेत्र के वार्डों की व्यवस्था सुधारने हेतु जल विभाग गंभीर नजर नहीं आ रहा था 12 वार्डों की एक लाख से अधिक आबादी को पेयजल की लगातार शिकायतों पर विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल व कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय कल की समीक्षा बैठक के बाद 11 एमएलडी फ़िल्टर प्लांट व हनुमान नगर स्थित नवनिर्मित पानी टंकी पहुंचे। विधायक वोरा ने अमृत मिशन से संबंधित सभी अधिकारियो से स्पष्ट रूप से कहा कि बार बार जल आपूर्ति में अवरोध एक गंभीर समस्या है जिसपे रोक लगना आवश्यक है जबकि करोड़ों रु की राशि से शहर की शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए खर्च किया जा रहा है। एक समय सीमा सुनिश्चित कर हनुमान नगर, ट्रांसपोर्ट नगर व जवाहर नगर समेत तीनों पानी टंकियों सहित निगम क्षेत्र के समस्त वार्डों में पेयजल आपूर्ति सामान्य किया जाए। शुद्ध जल प्रदाय में लगातार लापरवाही सामने आ रही है बावजूद इसके निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को संज्ञान में लेते हुए जल्द निराकरण के निर्देश दिए गए हैं। बहुप्रतीक्षित योजना का लाभ जनता को अतिशीघ्र मिलना चाहिए। महापौर बाकलीवाल ने कहा कि नगर निगम द्वारा शासन की योजना के तहत 153 करोड़ की लागत से शहर के 49500 घरों में पेयजल प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। 11 एमएलडी फ़िल्टर प्लांट का वॉल्व बदलने के निर्देश दिए गए हैं जिससे कई वार्डों में आपूर्ति निर्बाध हो जाएगी। निरीक्षण के दौरान काशीराम रात्रे, अमित देवांगन, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, नंदू महोबिया, अंशुल पांडेय, हेमू तिवारी, सुमित वोरा, नारायण ठाकुर मौजूद थे।

Leave a Reply