प्रदेश में एक मई से 18+ को वैक्सीन लगाए जाने पर संशय

मुख्यमंत्री ने कहा केंद्र वैक्सीन दिला दे, हम तैयार है.
छग से 50 लाख टीकों का ऑर्डर
रायपुर /
कोरोना के खिलाफ जारी जंग में छत्तीसगढ़ में एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाए जाने को लेकर संशय पैदा हो गया है. इसकी बानगी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस बयान से मिलती है, जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र वैक्सीन दिला दे, हम तैयार है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि बिना तैयारी के टीकाकरण अभियान की घोषणा कर दी है. राज्य सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को 25-25 लाख वैक्सीन के ऑर्डर दिए हैं, लेकिन वैक्सीन कब मिलेगी, इसकी जानकारी नहीं है. सवाल यही है कि अगर वैक्सीन मिलेगी ही नहीं तो एक मई से 18 साल से अधिक उम्र वालों को किस तरह से टीका लगाया जाएगा.
बता दें कि भारत में 1 मई से टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है. इस चरण में 18 साल से 45 साल के बीच के लोगों को टीका लगेगा.
इस टीकाकरण अभियान में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ निजी अस्पतालों को भी शामिल किया गया है. इसके लिए 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
कंपनी मई के तीसरे हफ्ते तक वैक्सीन उपलब्ध करवा पाएगी: सिंहदेव


Chhattisgarh Institute of Medical Sciences (CIMS), Bilaspur, CG

राज्य में 1 मई से 18+ वालों के वैक्सीनेशन के लिए मई के तीसरे हफ्ते में वैक्सीन मिलेगी। सीरम और भारत बायोटेक से ये टीके मिलेंगे। राज्य सरकार ने दोनों कंपनियों को 50 लाख टीकों का ऑर्डर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के मुताबिक ऑर्डर पर दोनों कंपनियों की तरफ ये जवाब आया है। मई के तीसरे हफ्ते तक वैक्सीन देने की बात कही गई है। बता दें राज्य में 1 मई से 18 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। सरकार ने मुहिम को सफल बनाने के लिए वैक्सीनेशन को फ्री किया है। सरकार अस्पतालों में ये वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी।

Leave a Reply