लायनेस क्लब की एरिया कांफ्रेंस आदिश्री सम्पन्न, 110 सदस्य हुए शामिल

मृत्युंजय चतुर्वेदी ,

मनेन्द्रगढ़। द्वाराइंटरनेशनल एसोसिएशन आफ लायनेस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 – C 2020 -2021 एरिया 4 की एरिया कॉन्फ्रेंस आदिश्री का भव्य इंद्रधनुषी आयोजन पेंड्रा में संपन्न हुआ। इसमें छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के 7 क्लब मनेंद्रगढ़, , चिरमिरी,कोतमा, बुढार, पेंड्रा, गोरेला, शहडोल, के लगभग 110 सदस्यों ने शिरकत की. यह आयोजन एरिया ऑफिसर अलका फरमानिया द्वारा पाम गार्डन में किया गया. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट एडवाईजर अंशु गोयल ,विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट सह सचिव अनिता फरमानिया एवं एरिया सचिव लक्ष्मी अग्रवाल रही. इस आयोजन में लायनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण की अध्यक्ष पम्मी अरोड़ा के नेतृत्व में क्लब को सेवा कार्य हेतु 14 अवार्ड 7 मेडल एवं 16 सम्मान पत्र भी प्राप्त हुए.अति क्रियाशील अध्यक्ष का सम्मानजनक अवार्ड पम्मी अरोड़ा को प्राप्त हुआ.सर्वश्रेष्ठ बैनर प्रेजेंटेशन ,उत्कृष्ट सेवा कार्यों में स्वच्छता दीदियों का सम्मान , कंबल वितरण , निर्धन कन्या विवाह,अन्नदान, बड़े छाते का वितरण , सशक्त महिला सम्मान, भजन प्रतियोगिता( मधु जैन), सक्रिय सचिव ( प्रतिभा अग्रवाल )श्रेष्ठ कोषाध्यक्ष ( मधु जैन ) ईको फ्रेंडली गणेश प्रतियोगिता में प्रथम स्थान (मंजू गोयल) , गरिमामय शपथ ग्रहण , सदस्यता वृद्धि , उप जेल में वस्त्र एवं खेल सामग्री वितरण , पर्यावरणीय संरक्षण के उत्कृष्ट कार्य के लिए एवार्ड प्राप्त हुए. इसके अतिरिक्त 7 मैडल माइक्रो कैबिनेट मेंबर .. अनिता फरमानिया , बेबी मखीजा प्रीति जायसवाल ,चेयर पर्सन. .कमलेश अरोड़ा, ज्योति अग्रवाल, इंदिरा सैगर, अरुणा अग्रवाल को प्राप्त हुए. तथा 16 सम्मान पत्र भी किए गए सेवा कार्य हेतु प्राप्त हुए. मनेंद्रगढ़ समर्पण की अपने सेवा कार्यों से एरिया मे भूरी .भूरी प्रशंसा हुई.गणमान्य अतिथियों ने पुरस्कारों का अंबार लगा दिया. मनोरंजक कार्यक्रम में भी क्लब ने कई पुरस्कार जीते.इस अवसर पर समर्पण की अध्यक्ष पम्मी अरोड़ा ने कहा कि हमारे क्लब को एरिया में व्यापक रूप से जो सम्मान एवं एवार्ड मिले हैं , वह प्रत्येक सदस्य की सराहनीय सहभागिता का प्रतिफल है , जिन्होंने कोरोना काल जैसी विषम परिस्थितियों में भी एकजुट होकर कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किए.इसलिए हमें एरिया में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त हुआ.उन्होंने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए धन्यवाद भी दिया.मनेंद्रगढ़ समर्पण के 12 सदस्यों ने एरिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया इसमें लायनेस प्रीति अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, हेमा गायकवाड, रजनी अग्रवाल, सविता अग्रवाल, प्रीति जायसवाल,अनिता फरमानिया, इंदिरा सैगर, बेबी मखीजा,प्रतिभा अग्रवाल, मधु जैन आदि उपस्थित रहे। इस गरिमामय आयोजन का समापन संपूर्ण राष्ट्र की मंगल कामना के साथ होली के रंग बिखेरते हुए हुआ.उल्लेखनीय है कि इस एरिया कॉन्फ्रेंस में पधारे हुए गणमान्य अतिथियों एवं समस्त क्लबों के सदस्यों का स्वागत औषधीय एवं पुष्प पौधे प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे रोपित करने के लिए उत्साहित किया गया.

Leave a Reply