भाटापारा। मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बठेना में 05 लोगों की हत्या के विरोध में भारतीय जनता अनु.जाति मोर्चा द्वारा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहन बांधे, अनु. जाति मोर्चा शहर अध्यक्ष लष्मीकांत टंडन(बंटी) के नेतृत्व में भाटापारा शहर मंडल में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का पुतला दहन फवारा चौक में कांग्रेस भवन के सामने किया गया. भाजपा कार्यालय से पैदल रैली नारेबाजी करते हुए कार्यकर्तागण फवारा चौक पहुच कर पुतल दहन किये। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र के बठेना गाँव ने हमारे समाज के एक ही परिवार के 05 लोगों की संदिग्ध अवस्था में हत्या हो जाती है। और पूरा शासन उसे बिना जांच की आत्महत्या बताने पर तुल जाता है। उक्त बातें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहन बांधे ने कही. मोहन बांधे ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आए दिन क़र्ज़माफी पर हवा-हवाई बाते करते हैं जबकि सच्चाई तो ये है कि उनके ही गृहक्षेत्र में लोग क़र्ज़ तले इस क़दर पिस रहे हैं।
कार्यक्रम को अनु. जाति मंडल अध्यक्ष बंटी टंडन ने भी संबोधित किया एवं कार्यक्रम में उपस्थितजनो को सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया. उक्त कार्यक्रम में मंडल महामंत्री योगेश अंनत,माखन महिलांगे,पार्षद गोवर्धन डहरिया, जयसन्त कोशले,कुंजराम कोशले,ओम प्रकाश रात्रे,दीपक जांगड़े,मनीष कोशले,सेवक डोंड़े,धनेंद्र धृतलहरे, शिव अनन्त,टिकेश्वर गेन्डरे, मालिक राम बांधे, अमिताभ ओगरे,अजय कुमार,ललित कुमार,अनिल चेलक,सूर्यकांति योगी,राजू चेलक,धलेंद्र धृतलहरे, चैन सिंह चतुर्वेदी,अश्वनी शर्मा,राकेश तिवारी,महाबल बघेल,मनिदर गुम्बर,सुरेश मिश्रा,राजीव शर्मा,नंन्दू अग्रवाल,मनीष मिश्रा,आशिष टोडर,श्रेणीक गोलछा,पवन वर्मा,मो.हारून,आशिष पुरोहित,दिलीप यादव,सोनु यदु,नदीम खान,नंन्दू वैष्णव,विजय यादव,गोपी ध्रुव,गोपाल देवांगन,मुकेश साहू,मोंटू ध्रुव,प्रकास दुलानी,रजत केशरवानी, सोनू वैष्णव,कुमलेश देवांगन,सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता अनु. जाति मोर्चा के कार्यकर्ता व भाजपा मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे.