गोबर खरीदी का निर्णय स्वागत योग्य,व्यापारी बिचोलिये से खरीदी प्रतिबंधित हो-दुबे

रायपर/ राज्य आंदोलनकारी छ.स पा., छबेस, किसान मोर्चा के प्रदेश नेता अनिल दुबे ने कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल ने गोबर 01.50/-रुपये प्रति किलो खरीदी करने के लिए प्रदेश के गांव-गांव में व्यवस्था बनाने की घोषणा की है।जो उन असहाय गरीबों एवं खास कर महिलाओं के लिए एक आशा का किरण दिखाई दिया है,जो गोबर इकट्ठा करते हैं पर हासिल शून्य आता है,अब प्रति किलो 01.50/-रुपये आएगा। सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है। पर ध्यान रखे गांवों में व्यापारी और बिचोलिये आठ आने किलो में खरीदकर ट्रेक्टर,ट्रक में लाकर 01.50 रुपये किलो के भाव से सरकार को गोबर न बेच दें।गोबर खरीदी-बिक्री का सूची ग्राम पंचायत में हो और वही लोग जो गोबर बिनते हैं उन्हें ही बेचने का अधिकार हो।व्यापारी और बिचोलिये प्रतिबंधित हो।

Leave a Reply