पाटन। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वर्ष 2020-21 के बजट में रजक कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा किये जाने पर छत्तीसगढ़ धोबी समाज ने स्वागत किया है। धोबी समाज के दुर्ग जिलाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) उमाशंकर निर्मलकर ने कहा है कि रजक कल्याण बोर्ड गठन करने का निर्णय ऐतिहासिक है, जो समाज के विकास में मील का पत्थर सबित होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने धोबी समाज की मांग को पूर्ण करते हुए रजक कल्याण बोर्ड का गठन करने का निर्णय लेकर पूरे धोबी समाज का मान बढ़ाया है। इसके लिए समाज हमेशा उनका आभारी रहेगा।
रजक कल्याण बोर्ड के गठन का स्वागत, धोबी समाज ने माना आभार
