राजनांदगांव/ शहर के सबसे बड़े निजी आवासीय विद्यालय युगांतर पब्लिक स्कूल में कोरोना का कहर जारी है। वहां तीन दिनों में 24 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। सभी होम आइसोलेशन पर हैं। गुरुवार को 12 नए मरीजों की पहचान की गई। संकमितों के आंकड़ों में बढ़ोतरी ने एक बार फिर शहर में सनसनी ला दी है।
पार्री नाला के पास स्थित युगांतर पब्लिक में कोरोना के हर दिन नए मरीज मिल रहे हैं। स्कूल तो अभी बंद है। इस कारण छात्रावास में विद्यार्थी नहीं हैं। परिसर में निवासरत शिक्षक व अन्य कर्मचारी संक्रमण का शिकार हुए हैं। दो दिन पहले एक शिक्षक में संक्रण पाया गया था। फिर बुधवार को 11 व गुरुवार को 12 नए मरीज मिले। इसे मिलाकर अब तक 24 लोग पाजिटिव मिल चुके हैं। संक्रमण कहां से आया व कैसे फैला, इसका स्वास्थ्य विभाग पता लगा रहा है। फिलहाल स्कूल को बंद करा दिया गया है।
कुल 21 में से 17 शहर के
गुरुवार को जिमें में कुल 21 नए मरीज मिले। इनमें 17 शहर व शेष चार ग्राममीण क्षेत्रों से हैं। शहर में युगांतर स्कूल में 12 के अलावा बसंतपुर, चिखली, लखोलीमनोकामना भवन व सनसिटी में एक-एक मरीज की पहचानकी गई। ग्रामीण क्षेत्रों में छुरिया व खैरागढ़ में एक-एक के साथ राजनांदगांव ग्रामीण क्षेत्र में दो नए मरीजों की पहचान की गई।
करीब 20 हजार जीत चुके हैं जंग
जिले में कोरोना को हराकर घर लौटने वालों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच चुकी है। अब तक कुल संकरमितों का आंकड़ा 20053 है। इनमें से 19731 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। मात्र 133 लोग ही उपचाररत हैं। इनमें 98 ताे घर पर ही रहकर इलाज करा रहे हैं। बाकी 16 अलग-अलग अस्पतालों में हैं। चिंता की बात यह है कि रोजाना संक्रमण की दर एक बार फिर से बढ़ गई है। पिछले हफ्ते यह एक प्रतिशत से कम था। अभी दर 1.08 प्रतिशत है। जिले में अब तक कोरोना से मौत का आंकड़ा 189 है।
हमारी पूरी नजर है
एक ही स्थान पर लगातार नए मरीज मिलना, चिंता का विषय तो है। हमारी पूरी नजर युगांतर स्कूल पर है। सभी होम आइसोलेशन पर हैं। जरूरत पड़ने पर मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा।
0 डा. मिथलेश चौधरी, सीएमएचो