रायपुर। आईपीएल के 14वें सीजन में मिनी ऑक्शन की लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पांच क्रिकेटरों के नाम शामिल किए गए हैंं। इनमें छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया, अमनदीप खरे, शशांक सिंह, शुभम अग्रवाल और शुभम सिंह शामिल हैं। ऑक्शन में इन सभी खिलाड़ियों का बेस प्राइज 20 लाख रुपये रखा गया है। इसके लिए 18 फरवरी को चेन्नई में ऑक्शन होगा।
आइपीएल की शार्ट लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पांच क्रिकेटर, इन पर लगेंगे करोड़ों के दांव, जानिएं किसके हैं नाम
