दुर्ग/ नंदिनी नगर अहिवारा से 10 से 12 वर्ष के तीन मासूम बच्चे कल दोपहर से लापता है। आज दोपहर को परिजनों द्वारा दी गई सूचना पर नंदिनी पुलिस के द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर तीनों ही बालकों की तलाश की जा रही है। जिसमें दो सगे भाई हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि हंड्रेड यूनिट अहिवारा निवासी विनोद पासवान के 2 पुत्र सूरज पासवान 12 वर्ष एवं नीरज पासवान 10 वर्ष पड़ोसी श्री देवांगन का पुत्र निखिल देवांगन बुधवार की दोपहर को एक साथ खेल रहे थे । दूसरे दिन सुबह तक नहीं लौटने पर तीनों ही बालकों के परिजनों के द्वारा खोजबीन शुरू की गई। तीनों की जानकारी नहीं मिलने की स्थिति में आज दोपहर को नंदिनी थाने पहुंचकर तीनों ही बच्चों के लापता होने की सूचना दी गई। श्रीमती मेश्राम ने बताया कि यह बच्चे अक्सर समीप रहने वाले अपने दादा के यहां रात में रुक जाया करते हैं। कल रात को घर पर तीनों के नहीं लौटने पर परिजनों के द्वारा दादा के यहां रुक जाने का अंदाजा लगाया गया था । परंतु आज दोपहर तक इनकी घर पर वापसी नहीं होने पर दोपहर को उनके लापता होने की सूचना नंदिनी पुलिस को दी गई। नंदनी पुलिस के द्वारा गुमशुदगी दर्ज करके तीनों ही बच्चों की तलाश की जा रही है।