0 मृत्युंजय चतुर्वेदी
मनेंद्रगढ़/ नागपुर हाल्ट से चिरमिरी नई रेल लाइन हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपने हिस्से की 50% राशि ( लगभग 121 करोड़) आवंटन हेतु संबोधन साहित्य एवं कला विकास संस्थान मनेंद्रगढ़ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है उल्लेखनीय है कि रेल बजट 2018 -19 के पिंक बुक मद संख्या 9 में स्वीकृत 17 किलोमीटर की नई रेल लाइन को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसका उद्घाटन किया था. संबोधन विचार मंच के विभागाध्यक्ष विरेंद्र श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को लिखित पत्र में लिखा है की वर्ष 1928 से इस अंचल ने रेल के माध्यम से पूरे देश के भाप इंजन को अपने गर्भ में दबे कोयले के ताप से जीवन दिया है एवं रेल के पहियों को गति दे कर महानगरों एवं इस राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान किया है किंतु खेद है कि देश को आर्थिक मजबूती देने वाला यह अंचल आज स्वयं अपने विकास की याचना के लिए बाध्य है उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए लिखा है की इस अंचल के निवासियों की भावनाओं की गहराई को आप महसूस करेंगे और इसके विकास हेतु इस रेल लाइन के शीघ्र निर्माण हेतु राज्य शासन के हिस्सेदारी राशि शीघ्र आवंटित करने का कष्ट करेंगे. मुख्यमंत्री सहित विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत एवं मुख्य सचिव को प्रेषित पत्र में उन्होंने लिखा है कि आज जब चिरमिरी एवं मनेंद्रगढ़ को आर्थिक संबल देने वाली संपत्ति कोयला समाप्ति के कगार पर है ऐसे समय में इस अंचल के निवासियों को स्थायित्व देने के लिए यह रेल सुविधा उनकी भावी जीवन रेखा साबित हो रही है, जो आगे चलकर चिरमिरी /बरवाडीह अर्थात मुंबई -कोलकाता की सबसे छोटी रेल लाइन से जुड़ कर इसे आर्थिक मजबूती प्रदान करेग। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत जी को प्रेषित पत्र में लिखा गया है कि 2013 में आपके संसदआपके संसदीय काल में जो बीजारोपण इस रेल लाइन के लिए आपने किया था अब उसे सींचने का का समय आ चुका है आपके सहयोग से विकास की एक नई धारा इस अंचल को मिलसकेगी । संस्था ने विश्वास प्रकट करते हुए लिखा है की इस पिछड़े अंचल के निवासियों को उजड़ने से बचाने के लिए इस रेल लाइन के निर्माण हेतु आवश्यक राशि का आवंटन का सहयोग अवश्य प्राप्त होगा। संस्था ने अंचल के जनप्रतिनिधियों अन्य संस्थाओं एवं नागरिकों से भी मुख्यमंत्री को राशि आवंटन हेतु पत्र लिखने को अनुरोध किया है।